Akhilesh Yadav ने आखिर क्यों लिखी CM योगी को चिट्ठी….
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने दारोगा भर्ती (Inspector Recruitment) मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। चिट्ठी में उन्होंने ब्लैक लिस्टेड कंपनी को परीक्षा का टेंडर देने पर सवाल खड़े किए है। इसी के साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 6 राज्य में ब्लैक लिस्टेड कंपनी को टेंडर देने का दावा, भर्ती में आरक्षण को लेकर भी गंभीर अनियमितता को लेकर एसआईटी (SIT) जांच कराने की मांग की है।
इस गांव में सांड पकड़ने पर मिल रहा इतने हजार का इनाम….
अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा गली-गली, गांव-गांव सदस्यता अभियान चलाएंगे। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों के तबादले के मामले में एसीएस को लिखे गए पत्र को लेकर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा, “डिप्टी सीएम की अधिकारी नहीं सुनते। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम लखनऊ छोड़कर गए, स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर हो गए।
खाना देने में हुई देरी तो शराबी पति ने पत्नी के सीने में दाग दी गोली….