ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रातों-रात गायब हो गया 140 साल पुराना स्कूल!

लखनऊ:

जब सुबह बच्चे पढ़ने पहुंचे तो उन्हें अपना स्कूल ही नहीं मिला। ऐसे में बाहर सड़क पर क्लास लगाई गई। इस मामले में जांच को लेकर मौके पर डीएम के साथ डीआईओएस और बीएसए भी पहुंचे। इसके बाद स्कूल की मान्यता को लेकर जांच शुरू हुई। साथ ही, डीएम ने नए प्राइवेट स्कूल पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। मामला लखनऊ के गोलागंज मोहल्ले का है। यहां पर सेंटेनियल हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज की बिल्डिंग हुआ करती थी।

बेटी ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट….

हालांकि, गुरुवार को जब टीचर्स और स्टूडेंट्स छुट्टी के बाद लौटे, तो एक करारा झटका उनका वहां इंतजार कर रहा था। उनका ऐतिहासिक स्कूल चला गया और उसके स्थान पर एक नया प्राइवेट स्कूल खड़ा हो गया। डीएम सूर्यपाल गंगवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस मामले में जांच हुई तो नए स्कूल की मान्यता को लेकर कई तरीके की गड़बड़ियां पाई गईं। बताया जा रहा है कि इस स्कूल को गलत तरह से मान्यता दी गई है। जांच पूरी होने के बाद सख़्त कार्रवाई होगी। फिलहाल, बच्चों को अंदर बैठकर पढ़ने की अनुमति मिल गई है।

ओपी राजभर ने फिर साधा अखिलेश यादव पर निशाना….