ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कानपुर हिंसा मामले में बड़े खुलासे, बवाल के लिए हुई थी क्राउडफंडिंग

कानपुर: कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एसआईटी ने मंगलवार को कोर्ट में केस डायरी दाखिल की। जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं। एसआईटी के मुताबिक, उपद्रवियों को बवाल करने के लिए रुपये दिए गए थे। जहां पत्थर चलाने वालों को 500 से 1000 रुपये दिए गए। जबकि ठेले पर पत्थर लाने वालों और पेट्रोल बम चलाने वालों को 5 हजार रुपये दिए गए। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में लगातार गिरफ्तार हुए उपद्रवियों की बेल एप्लीकेशन लगाई जा रही हैं। जिसके बाद सरकारी वकील ने पक्ष रखते हुए एसआईटी की रिपोर्ट का हवाला दिया।

कोरोना काल में जेल प्रशासन द्वारा पैरोल पर छोड़े गए कैदी नहीं आए वापस, 16 कैदियों की पुलिस कर रही तलाश

रिपोर्ट में साक्ष्य है कि हिंसा में क्राउडफंडिंग हुई थी। उपद्रवियों को बवाल के लिए सात से नौ दिन की ट्रेनिंग दी गई थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कैसे सीएए का उदाहरण देते हुए लोगों को बरगलाया गया। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद बंद के आह्वान के दौरान हिंसा भड़की थी। कानपुर में नई-सड़क, परेड और दादा मियां क्रॉसिंग इलाकों में हिंसा हुई थी। इसके अलावा बेकनगंज इलाके में जुलूस निकाला गया था और वहां भी हिंसा हुई थी।

बढ़ती जनसंख्या को खाद्य उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती- डॉ. मनोज