नमाज पढ़ने गए बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या….
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दिन निकलते ही एक बड़ी वारदात सामने आई। बताया जा रहा है कि यहां के कोतवाली खुर्जा इलाके में बनी एक मस्जिद में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस फायरिंग में फ़ज़्र की नमाज पढ़ने आए एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। बड़ी बात यह है कि दो हत्यारे बुर्के में कवर होकर मस्जिद परिसर में आए और 65 साल के इदरीस को गोलियों से भून दिया। बता दें, घटनास्थल का मुआयना करने डीएम और एसएसपी भी पहुंचे। एसएसपी श्लोक कुमार का दावा है कि सरफराज नाम के युवक ने किसी के साथ मिलकर इदरीस को जान से मारा है।
अब अल्पसंख्यक नहीं रहे मुसलमान, बन गए हैं द्वितीय बहुसंख्यक
मृतक के बेटे ने बताया कि आज सुबह उसके पिता अपने दो बेटों के साथ फज्र की नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्हीं के समुदाय से संबंधित तीन दबंगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद तमंचा लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद जान बचाने के लिए वह मस्जिद की ओर दौड़े. मस्जिद में जाकर उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे का कहना है कि उसके पिता आरोपियों की शिकायत अक्सर पुलिस से करते थे।