ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

भोलेनाथ का वह अनोखा मंदिर, जहां कुएं में होती है शिवलिंग की पूजा….

भदोही: आज सावन का पहला सोमवार (Sawan Somwar 2022) है। सावन महीने में सोमवार व्रत रखने का विशेष महत्व होता है। भक्त सुबह-सुबह मंदिर जातर या घर पर ही भगवान शिव और माता पार्वती विधि-विधान से पूजा करते हैं। ऐसे में आज प्रदेश भर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। भदोही जिले (Bhadohi Shiv Mandir) में भी एक ऐसा शिव मंदिर है, जो अनोखा और अद्भुत है। खास बात यह है कि यह मंदिर कुएं में है। एक व्यापारी अपना सामान लेकर यहीं से जा रहा था। अचानक उसकी नाव गंगा नदी में फंस गई। व्यापारी रात्रि विश्राम करने के लिए रुका। रात में उसको भगवान शिव ने स्वप्न में शिवलिंग होने की जानकारी दी। जब व्यापारी ने खुदाई शुरू की, तो उसे वहां शिवलिंग मिला।

पीयू के 10 केंद्रों पर हुई पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा….

व्यापारी ने सोचा कि शिवलिंग को वह अपने साथ लेकर जाएगा। व्यापारी खुदाई करता रहा और शिवलिंग जमीन के नीचे धंसता चला गया। धीरे-धीरे शिवलिंग एक गहरे गड्ढे में पहुंच गया। आखिर में व्यापारी को शिवलिंग को वहीं छोड़कर जाना पड़ा। तब से ही यह शिवलिंग कुंए में विराजमान है.बड़ी संख्या में लोग जलाभिषेक करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं। भदोही ही नहीं आस-पास के जनपदों से भी लोग सेमराध नाथ मंदिर दर्शन के लिए यहां पहुंचते है। लोगों का मानना है कि सच्चे मन से जो भी सेमराध नाथ धाम में मांगा जाता है, वह जरूर पूरा होता है।

पीएच.डी.प्रवेश परीक्षा केंद्र का , कुलपति ने किया निरीक्षण