ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

Bangkok और Malaysia की तरह यूपी के इस जिले में शुरू हुई Sand Bath की सुविधा….

आगरा: बैंकॉक (Bangkok) और मलेशिया (Malaysia) जैसी सेंड बाथ की हसरत अगर आपके दिल में सालों से घुमड़ रही हो, तो फिर इसके लिए अब आपको बैंकॉक जाने की जरूरत नहीं है। बस इसके लिए बस आपके ताज नगरी आगरा का रूख करना होगा। आपको बस इटावा के पंचनद इलाके में जाना होगा। जहां से पर चंबल फाउंडेशन द्वारा सेंड बाथ और अन्य चिकित्सीय उपचार उपल्बध कराया जा रहा है। कभी चंबल (Chambal) का नाम सुनते ही लोग खौफ खाते थे। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ कमल कुशवाह के निर्देशन में सेंड बाथ का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारम्भ शिक्षाविद श्वेता तिवारी ने किया।

सुसाइड नोट में ‘पुलिस गंदी है’ लिख रेप पीड़िता ने की थी आत्महत्या….

आयोजन के पहले ही दिन की शुरुआत 32 लोगों को के साथ की गई। बता दें कि दोपहर तक ये संख्या बढ़कर,100 का आंकड़ा पार कर गई। इस मामले में डॉ कमल कुशवाह ने बताया कि इसमें सेंड बाथ हॉट और कोल्ड बाथ के तौर पर दी जाती है। वही इस सुविधा को लेकर पूजा, निधि व सुरेंद्र ने बताया कि उन्हें लंबे अरसे से सेंड बाथ की चाहत थी। अक्सर जब वह फिल्मों में सैंड बाथ लेते हुए देखते थे। मगर अब ये सुविधा उनके शहर के पास शुरू हुआ है। इस आयोजनों ने उनका उत्साह बढ़ा दिया है। वहीं, इटावा की पूनम गुप्ता का मानना है कि चंबल में इस तरह के आयोजन से पर्यटन को पंख लग सकेंगे।

स्वास्थ्य सेवाएं मांग रहीं ‘इलाज’, मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट नहीं….