ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बारिश मचाएगी देवभूमि में कोहराम, रेड अलर्ट….

देहरादून: देश के कई राज्यों में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम (Weather Update) विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, उत्तराखंड में भी भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम का असर पहाड़ों पर दिख रहा है। आपदा राहत के लिए हेलीकाप्टर भी लगाये गए है।

Bangkok और Malaysia की तरह यूपी के इस जिले में शुरू हुई Sand Bath की सुविधा….

9 जिलों में बारिश का रेडअलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की इस आशंका पर आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है। आपदा में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं। सभी विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय बनाए रखें। आपदा प्रबंधन प्रणाली के नामित अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दिशा में उसे तत्काल खुलवाने का कार्य होगा।

सुसाइड नोट में ‘पुलिस गंदी है’ लिख रेप पीड़िता ने की थी आत्महत्या….

सभी चौकी थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों व वायरलेस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे और इस अवधि में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं होगा। इधर, पौड़ी, अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल जैसे कई ज़िलों में कल स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए थे., वहीं हरिद्वार में एक हफ्ते स्कूल बंद रहेंगे। पहाड़ों में भारी बारिश का सीधा संबंध चट्टानों के टूटने, लैंडस्लाइड और भूधंसाव से है। कई रास्ते पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से अब तक प्रभावित हैं। उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए अगले तीन चार दिन बरसात के लिहाज़ से कठिन हो सकते हैं।

सावधान! बूस्टर डोज के नाम पर हुई ठगी, कहीं आपका अकाउंट न हो जाए खाली….