सुबह मां-पापा को बाय कर पढ़ने निकली थी 4 साल की बच्ची, खटारा स्कूल वैन बनी उसकी मौत की वजह….
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। मामला एचएम पब्लिक स्कूल का है। यहां पर एक प्राइवेट स्कूल की खटारा वैन में सवार होकर 32 बच्चे पढ़ाई करने जा रहे थे। इसी दौरान चलती वैन का गेट अचानक खुल गया और चार मासूम सड़क पर जा गिरे। इस हादसे में नर्सरी में पढ़ने वाली 4 साल की आयशा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस एक्सीडेंट में साफ तौर पर ड्राइवर की लापरवाही देखी जा सकती है। गौरतलब है कि थाना हल्दौर के सोता खेड़ी गांव की रहने वाली मासूम बच्ची आयशा, पास के ही एचएम पब्लिक इंटर कॉलेज में नर्सरी में पढ़ती थी।
बारिश मचाएगी देवभूमि में कोहराम, रेड अलर्ट….
छात्रा अपने घर से टाटा मैजिक वैन में सवार होकर स्कूल के लिए निकली थी। तभी घर से कुछ दूरी पर अचानक से वैन का दरवाजा खुल गया और वह नीचे गिर गई। इस घटना में 1-2 बच्चों के घायल होने की भी सूचना मिली है। बहरहाल, इस मामले में बच्ची के परिजनों ने हलदौर थाना क्षेत्र में तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि इस घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केवल वैन को ही सीज़ किया है। अभी तक ड्राइवर या प्रशासन को लेकर कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
Bangkok और Malaysia की तरह यूपी के इस जिले में शुरू हुई Sand Bath की सुविधा….