ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

भगवा बांध दो मुस्लिम युवकों ने की थी 3 मजारों में तोड़फोड़….

बिजनौर: सैकड़ों साल पुरानी तीन पीर बाबाओं की मज़ार पर दो मुस्लिम सगे भाइयो ने निशाना बनाते हुए माहौल की फ़िज़ा में ज़हर घोलने की कोशिश की। फिजा बिगाड़ने के मकसद से हिन्दू धर्म की पोशाक पहनकर मज़ार में जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं मजारों को तहस-नहस कर डाला और मज़ार पर चढ़ाई जाने वाली चादरों को आग के हवाले कर दिया।

द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की 15वीं राष्ट्रपति,दी गई 21 तोपों की सलामी….

पूरा मामला बिजनौर के शेरकोट इलाके का है जहां पर कल शाम दो सगे भाई आदिल और कमाल ने हिन्दू धर्म का लिबास पहनकर सैकड़ों साल पुरानी दरगाह भूरे शाह बाबा व जलालशाह बाबा व तीसरी क़ुतुब शाह की मज़ार को टारगेट बनाया। दोनों ने एक के बाद एक तीनों मज़ारों को तहस-नहस कर दिया और वहां से रफूचक्कर हो गए। इतना ही नही दोनों शातिर भइयों ने मज़ार पर चढ़ी सभी चादरों को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल शुरुआती तौर पर यही अंदाज़ लगाया जा रहा हैं कि माहौल को बिगाड़ने की नीयत से दोनों सगे भइयो ने भगवा रंग का चोला पहनकर वारदात को अंजाम दिया। ATS, IB और बरेली STF की टीम पहुंची।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा,8 की मौत, दर्जनों घायल….

बिजनौर में पकड़े गए दोनों भाइयों, कमाल और आदिल से ATS और STF सघन पूछताछ कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी भी जल्द BIjnore पहुंचेगी. ATS ने आरोपी कमाल का पासपोर्ट जब्त किया है। हालांकि चलते-फिरते कुछ राहगीरों ने मज़ार पर तोड़-फोड़ करते हुए देख लिया था। जिसकी वजह से आनन-फानन में बिजनौर डीएम एसपी ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल में करते हुए तुरन्त टूटी तीनों मज़ारों पर मरम्मत का काम शुरू करा दिया।

पुलिस ने 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए, 14 अवैध चोरी की मोटरसाइकिल व चोरी के वाहन पार्ट