ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कक्षा एक में पढ़ने वाले मासूम के खिलाफ दर्ज की FIR, पैसे हड़पने और गाली-गलौज करने का है आरोप….

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। यहां पुलिस ने एक छह साल के मासूम के ऊपर रुपये हड़पने और गाली-गलौज का मामला दर्ज किया है। वहीं, बच्चे के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिलते ही परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां रहने वाले कमलेश कुमार मिश्र ने बताया कि उनके ससुर की मौत हो चुकी है। जिसके बाद वह परिवार के साथ अपने ससुराल ढोढियाही में रहते हैं। सुसर के इलाज के दौरान सारी जमीन बिक गई।

जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए हैवान बना बेटा, मां-बाप का सिर हथौड़े से कुचला….

अब केवल एक मकान बचा है, जहां रहकर वह अपनी बुजुर्ग सास की सेवा करते हैं। अखिलेश के मुताबिक, वह खुद 60 प्रतिशत दिव्यांग हैं। आरोप है कि गांव की एक महिला प्रभा पांडेय उनकी सास का मकान खरीदना चाहती थीं, जिसका उन्होंने विरोध किया। इस बात पर ही खुन्नस के कारण प्रभा पांडेय ने फर्जी आरोप लगाकर 19 जुलाई को कमलेश और उसके बेटे विनोद मिश्रा उर्फ अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। कमलेश का आरोप है कि प्रभा पांडेय ने पुलिस को रुपये देकर धारा 406 और 504 में झूठा मुकदमा दर्ज कराया है।

परिषदीय स्कूलों के खुलने का समय बदला, 26 जुलाई से ये होगी नई टाइमिंग….

कमलेश ने बताया कि उनके बेटे विनोद की उम्र महज 6 साल है। वह कक्षा एक का छात्र है। पिता का आरोप है कि मलवां पुलिस ने मामले की जांच तक नहीं की और पैसों के लालच में मुकदमा लिख दिया। वहीं, बीते दिन कमलेश कुमार मिश्रा बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि, मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस अब बैकफुट पर नजर आ रही है और कुछ भी बोलने से बच रही है।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा,2 की मौत, आधा दर्जन घायल….