ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अमरोहा के किसान बारिश से हैं परेशान,खेती में आ रही समस्या….

अमरोहा: यूपी के बुन्देलखण्ड के किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले 21 जून से 15 जुलाई तक मानसूनी बारिश न होने से किसान खरीफ की फसले नहीं बो पाये और अब रोजना हो रही बारिश से किसान फसले बोने को परेशान हैं। दरअसल फसले बोने के लिए बारिश के बाद खेतों को सुखाने के लिए 5 से 6 दिन का समय चाहिये, ऊपर से कुछ सूरज की धूप भी चाहिए, लेकिन रोजाना बारिश होने से खेत सूख नहीं पा रहे हैं।

समय से फॉर्म भरने वालों से नहीं लिया गया विलम्ब शुल्क- परीक्षा नियंत्रक….

यहां 102447 हेक्टेयर में खरीफ की फसले बोई जानी है ,किसान 20 जून से 15 जुलाई तक खरीफ की दलहनी और तिलहनी फसलों को बो देता था ,लेकिन मानसून की बेरुखी के चलते इस बार वो फसल नहीं बो पाया है अब जब 15 जुलाई के बाद करीब 100 mm बारिश हुई तो किसानों ने राहत की सांस ली और खेतों के बुआई करने की तैयारियां शुरू कर दी, लेकीन रोजाना बारिश होने से खेतों में अधिक नमी हो गयी है जिसके चलते अब खेतों को खुला मौसम चाहिए ,जिससें खेतों में फसलों का बीज डाला जा सके, लेकिन मानसून की बारिश ऐसा करने से रोक रही है और किसान अपनी फसले नहीं बो पा रहा हैं।

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री से कुलपति ने की औपचारिक मुलाकात….

किसान उदयभान की माने तो सालों से वो खरीफ की फसले 20 जून के बाद बोते आये हैं। ऐसे में आज 26 जुलाई हो चुकी है। फसल पूरी एक महीना लेट हो चुकी है। अरहर की फसल को छोड़ मूंग,उर्द,तिल,मूंगफली,ज्वार ,बाजरा जैसी फसले 3 माह में तैयार होती हैं, जिसके बाद किसान रबी की फसल की तैयारी करने लगता है और अक्टूबर के अंतिम पखवाड़े और नंबर की शुरुवात के साथ रबी की आधी फसले बो दी जाती है।

मुस्लिम एसोसिएशन के चेयरमैन अब्दुल हसीब समेत चार पर दर्ज हुई FIR….