4 महीने पहले खत्म हो गई थी स्कूल की मान्यता, कलमा पढ़ाने वाले स्कूल पर BJP कार्यकर्ताओं ने छिड़का गंगाजल
कानपुर : कानपुर के फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल स्कूल में इस्लामिक प्रार्थना कराए जाने पर हंगामा खड़ा हो हुआ, जो अब बढ़ता चला जा रहा है। अभी तक खबर मिली थी कि अभिभावकों के हंगामा करने के बाद स्कूल प्रशासन ने फैसला लिया है कि स्कूल में किसी धर्म की प्रार्थना नहीं होगी, बस राष्ट्रगान गाया जाएगा. लेकिन, अब मामला बढ़ता दिखाई दे रहा है। दरअसल, इस स्कूल पर गंगाजल डालकर इसका शुद्धिकरण किया गया है। साथ ही, जांच में एक बड़ा खुलासा भी हुआ है। बच्चों को कलमा पढ़ाए जाने की सूचना के बाद जब जांच शुरू हुई तो एक बड़ा खुलासा हुआ।
जमीन के टुकड़े के लिए मां ने दुधमुंही बच्ची को फेंका ट्रैक्टर के सामने….
पाया गया कि फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि पीरोड और गांधी नगर में फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल का फर्जीवाड़ा चल रहा था। पनकी स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल की मान्यता मार्च में ही खत्म हो गई थी। इस अवैध स्कूल की पुष्टि सीबीएसई बोर्ड के को ऑर्डिनेटर बलवंत सिंह ने की है। बताया जा रहा है कि अभी तक यह स्कूल खुद को सीबीएसई बताकर अभिभावकों से पैसा वसूली कर रहा था। साथ ही, शिक्षा विभाग पर भी आरोप है कि हर महीने वसूली के एवज में विभाग इस स्कूल को संरक्षण दे रहा था।
देवरिया में एक करोड़ का खाद्यान घोटाला,सरकारी गोदाम से 5 हजार क्विंटल अनाज गायब….