पुलिसकर्मी का इंसानियत भरा चेहरा आया सामने….
हरदोई: वैसे तो पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के ज़हन में तमाम रौबदार तस्वीरें उभर कर सामने आती हैं, लेकिन हरदोई में ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का इंसानियत भरा चेहरा देखने को मिल रहा है। दरअसल, एक 90 साल की वृद्ध महिला चौराहे पर बड़ी देर से सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से उनका सड़क पार कर पाना मुश्किल था.बताया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार शाम का है।
जब 80 साल की वृद्ध महिला अकेले सिनेमा चौराहे पर सड़क पार करने का प्रयास कर रही थी, लेकिन भीड़भाड़ अधिक होने के कारण वृद्ध महिला सड़क क्रॉस करने में असमर्थ थी। ऐसे में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने देखा कि वृद्ध महिला सड़क पार करने में असमर्थ है। लिहाजा अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ पुलिसकर्मी ने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इसके बाद वृद्ध महिला अपने गंतव्य तक चली गई।
जमीन के टुकड़े के लिए मां ने दुधमुंही बच्ची को फेंका ट्रैक्टर के सामने….