मुस्लिम इंटर कॉलेज में हनुमान चालीसा पढ़ने पर काटा छात्रों का नाम….
अयोध्या: अयोध्या के एक स्कूल में 2 छात्रों का नाम काटने को लेकर एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। यहां पढ़ाई छोड़कर धार्मिक बातों पर बहसबाजी करना दोनों को भारी पड़ गया। इसमें स्कूल प्रशासन ने दोनों पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया और स्कूल से उनका नाम काट दिया गया है। बता दें, रानोही ड्योढ़ी संपर्क मार्ग पर फैजे आम मुस्लिम इंटर कॉलेज है। यहां नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाएं चलती हैं। इस विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कक्षा-11 के दो छात्र अन्य छात्रों से हिंदू-मुसलमान के धार्मिक मुद्दे पर बात करने लगे तो उनको मना किया।
CM Yogi और रामगोपाल यादव की मुलाकात की सियासी अटकलों पर ब्रेक….
लेकिन, वे नहीं माने और बहस करते गए। सौरभ ने बताया कि वह क्लास में रहीमदास का दोहा पढ़ रहा था, तो एक लड़के ने उससे सवाल किया कि रहीमदास का दोहा क्यों पढ़ रहे हो, कुरान पढ़ो. इसपर सौरभ ने जवाब दिया कि वह कुरान क्यों पढ़े? ऐसे तो उन्हें रामायण और हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए। सौरभ का आरोप है कि दूसरा छात्र अपने धर्म की बड़ाई करने लगा और सौरभ का नाम खारिज कर दिया गया। सौरभ का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उसपर धर्म विवाद फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि अभी एक्शन नहीं लिया गया तो कल को और भी बच्चे यही करेंगे।
मदरसों में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव,बजेंगे आजादी के गीत….