ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी के पदकवीरों पर होगी इनामों की बारिश….

लखनऊ: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उत्तर प्रदेश के प्रतिभाग करने वाले हर खिलाड़ी को योगी सरकार सम्मानित करेगी। योगी सरकार (Yogi Government) इसके साथ ही गोल्ड से लेकर रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश खेल नीति के मुताबिक एक बड़ी धनराशि भी देगी और उन्हें नौकरी भी देगी। बता दें, सरकार ने पिछली बार भी यूपी के खिलाड़ियों को बड़ा सम्मान दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से जब वह देश लौटकर आएंगे तो उनसे मुलाकात भी करेंगे।

पूर्वजों से मिली है देशभक्ति की विरासतः प्रो. निर्मला एस. मौर्य….

मुख्यमंत्री आवास पर उनके लिए एक डिनर कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास पर एक बड़ी बैठक में साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश से कामनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनके गांव को भी सुविधा दी जाएगी. उनके नाम पर सड़कों का नाम रखा जाएगा। इसके अलावा कई सारी रूपरेखा उत्तर प्रदेश का खेल विभाग और सरकार तैयार कर रही है जिससे खिलाड़ियों का मान सम्मान तो बड़े ही और दूसरे खिलाड़ी भी उनसे प्रेरणा ले सकें।

UP की इस मीनार में जाने वाले भाई-बहन बन जाते हैं पति-पत्नी….