अतीक अहमद पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, 24 करोड़ की 6 बीघा जमीन की गई कुर्क….
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद ( Mafia Atiq Ahmad) पर प्रशासन की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी छः बीघे जमीन को कुर्क किया है। जिसकी कीमत करीब 24 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कुर्की की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत की गई है। पूरे मामले पर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अतीक पर गैगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमें की विवेचना थाना प्रभारी धूमनगंज के द्वारा की जा रही थी। विवेचना के क्रम में जानकारी मिली कि कानपुर-प्रयागराज हाई-वे पर करीब 6 बीघा जमीन अतीक अहमद की अपराध अर्जित संपत्ति है।
महिला सिपाही का आरोप-अचानक घर पहुंच दारोगा ने की छेड़छाड़….
जिसकी रिपोर्ट चायल एसडीएम से प्राप्त करके प्रयागराज जिलाधिकारी को दी गई थी। फूलपुर से एक बार लोकसभा और शहर पश्चिमी प्रयागराज से पांच बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके बाहुबली माफिया अतीक अहमद इस वक्त अहमदाबाद जेल में बंद हैं। अतीक पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, गुंडागर्दी, बलवा जैसे संगीन धाराओं में 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ के 12 सिनेमाघरों में मुफ्त दिखाई जाएंगी फिल्में….