फिल्मी स्टाइल में कारोबारी से 6 लाख से अधिक की लूट….
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के कटरा इलाके में बेखौफ बदमाशों ने 17 अगस्त की देर शाम 6 लाख से अधिक की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार बेखौफ बदमाश कटरा इलाके में दो व्यापारियों से तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
एटा के लाल अमित कुमार शहीद, गर्भवती पत्नी को नहीं दी गई जानकारी….
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन नकाबपोश बदमाश दुकान के भीतर पहुंचकर लोगों को तमंचा दिखाते हुए काउंटर खंगालने लगते हैं। शहर में 6 लाख से अधिक की लूट की सनसनीखेज वारदात के बाद प्रयागराज पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। मौके पर एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी भी पहुंचे और घटना का जायजा लेने के साथ ही तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश में लगा दिया गया।
मां-बाप का कर्ज चुका रहे सरकारी स्कूलों के बच्चे! नहीं ले पाए ड्रेस… लोन में कटे यूनिफॉर्म के पैसे….
एक दुकान से पांच हजार रूपये जबकि दूसरी दुकान से छह लाख की नगदी लूट कर बदमाश फरार हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक नकाबपोश तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में लगी हुई हैं। जल्द ही घटना का अनावरण कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।