बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी गिरफ्तार….
बस्ती: बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी नेपाल भागने के क्रम में नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार हो गया है। यूपी पुलिस के इनपुट पर हरैया थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस को इनपुट थी कि राजन तिवारी यूपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भागेगा। इनपुट मिलने पर यूपी एसटीएफ और कैंट थाना की पुलिस ने मोतिहारी पहुंचकर मोतिहारी एसपी से सहयोग मांगा, जिसके बाद सफारी गाड़ी से नेपाल भागने के दौरान हरैया बॉर्डर पर राजन तिवारी को हरैया पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
फिल्मी स्टाइल में कारोबारी से 6 लाख से अधिक की लूट….
2005 से कोर्ट से लगभग 100 वारन्ट जारी हुआ था पर एक भी वारंट कैंट थाना की रिकॉर्ड में कभी पहुंचा ही नहीं। वारन्ट गायब करने का खेल अब तक चलता रहा। यूपी में योगी सरकार बनने के बाद अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए ऑपरेशन शिकंजा अभियान में राजन तिवारी के मुकदमा को शामिल कर इनाम की घोषणा की गई थी। महाराजगंज के लक्ष्मीपुर सीट से विधायक रहे वीरेंद्र प्रताप शाही पर हुए हमले में भी राजन तिवारी का नाम सामने आया था।
एटा के लाल अमित कुमार शहीद, गर्भवती पत्नी को नहीं दी गई जानकारी….
राजन तिवारी दो बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। पूर्वी चंपारण के गोबिदगंज से लोक जनशक्ति पार्टी से विधायक चुने गए थे। यूपी के महराजगंज की लक्ष्मीपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे वीरेंद्र प्रताप शाही पर हमले में भी राजन तिवारी का नाम आया था। इस मामले में श्रीप्रकाश शुक्ला और राजन तिवारी के साथ चार लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में वह 2014 में बरी हो चुके हैं।
मां-बाप का कर्ज चुका रहे सरकारी स्कूलों के बच्चे! नहीं ले पाए ड्रेस… लोन में कटे यूनिफॉर्म के पैसे….