ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रायबरेली में कांवड़ियों पर फायरिंग….

रायबरेली: रायबरेली में कांवड़ियों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां गोली लगने से घायल एक कांवड़िए को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर शिवगढ़ में भर्ती कराया गया। यहां प्रारंभिक इलाज के बाद कांवड़िया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। दरअसल बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थाना इलाके में कान्हूपुर निवासी संत प्रसाद का वहीं के रहने वाले छोटे लाल के पुत्र आलोक से काफी पहले जमीन के मामले में विवाद हुआ था।

पीयू में सख्त निगरानी में हुई असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा….

संत प्रसाद का कहना है कि उसी मामले को लेकर आलोक ने अपने साथियों के साथ उस समय हमला किया जब वह कजरी तीज पर जल चढ़ाने को लेकर गंगा जल लेने डलमऊ जा रहा था। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कुमार सिंह (Dr Amit Kumar Singh) के मुताबिक पीड़ित के शरीर से दो छर्रे मिले हैं।

योगी सरकार की कार्रवाई से फूट-फूटकर रोया मुख्तार का करीबी हाजी अंसारी….