कौन दबाएगा धमाके का फाइनल बटन,जानें ट्विन टावर गिराने के आखिरी 30 मिनट का प्लान….
नोएडा : उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 93 में ट्विन टावर को धमाके से ध्वस्त करने को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर है कि आखिर ये धमाका कैसे कराया जाएगा और आखिरी वक्त डायनामाइट में ब्लास्ट को लेकर क्या प्लान बनाया गया है। सब कुछ सही रहा तो ऑपरेशन महाविस्फोट में अहम भूमिका निभा रहे चेतन दत्ता धमाके का फाइनल बटन दबाएंगे। बारूद लगाने के लिए 7 हजार के करीब सुराख इमारत में किए गए हैं।
बेरहम सौतेली मां ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को सड़क पर पटका….
एडिफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता का कहना है कि ट्विन टावर के दो टावरों में से एक एपेक्स 32 मंजिला और शियान 29 मंजिला है। दोनों टावरों में कुल 915 फ्लैट थे, इन दोनों टावर्स के बीच कम से कम 16 मीटर का फासला होना था, गगनचुंबी इमारतों को गिराने में महारत हासिल करने वाला साउथ अफ्रीकन कंपनी जेट डिमोलिशन की 7 सदस्यीय टीम और स्वदेशी फर्म एडिफिस इंजीनियरिंग 28 अगस्त को ट्विन टावर को जमींदोज करने के मिशन को पूरा करेंगे।
हिंदू धर्म अपनाने पर मुख्तार अंसारी और इस मंत्री के नाम से मिल रही धमकी….