ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

काशी में गंगा दिखा रही रौद्र रूप, प्रदेश के प्रमुख शहरों में बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा….

वाराणसी : इस साल मॉनसून की दस्तक के बाद देश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश हुई। जबकि कुछ राज्यों में लोग बारिश को तरस गए। यूपी की बात करें तो, यहां के कई शहरों में हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। लेकिन कुछ इलाकों में अभी भी लोगों को बारिश का इंतजार है। वहीं यूपी के वाराणसी, आगरा, कानपुर, जैसे प्रमुख शहरों में यमुना, चंबल, बेतवा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिस कारण बाढ़ का खतरा भी बढ़ रहा है।

कौन दबाएगा धमाके का फाइनल बटन,जानें ट्विन टावर गिराने के आखिरी 30 मिनट का प्लान….

वाराणसी में गंगा अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। चंबल नदी के बढ़ते जलस्तर ने 26 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है। धाैलपुर में चंबल खतरे के निशान से 15 मीटर ऊपर बह रही है। वहीं नदी के किनारे बसे गांवाें में बाढ़ का पानी घुसने से कई घर डूब चुके हैं। सेना और एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय हैं और आबादी वाले इलाकाें में राहत कार्य में जुटी हैं। दरअसल, पिछले एक सप्ताह से मध्यप्रदेश और राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते बांधाें से चंबल नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।

बेरहम सौतेली मां ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को सड़क पर पटका….

वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से महाश्मशान तक पानी पहुंच रहा है। बता दें डीएम कौशल राज शर्मा ने गंगा, वरुणा व गोमती तटवर्ती इलाकों व गांवों में अलर्ट घोषित कर दिया है। गंगा के उफान के कारण कई गांव की फसलें जलमग्न हो गई हैं। इसके अलावा अस्सी घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती घाटों की जगह गलियों में की जा रही है।

हिंदू धर्म अपनाने पर मुख्तार अंसारी और इस मंत्री के नाम से मिल रही धमकी….