ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर ‘लाइगर’ ने भी तोड़ा दम, दूसरे दिन भी कमाई में हुई भारी गिरावट….

पहले दर्शकों को ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) से अच्छी कमाई की उम्मीद थी। फिर लगा कि बॉक्स ऑफ़िस (box office) पर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की लाइगर (Liger) कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। पर पहले और दूसरे दिन के कलेक्शन ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लाइगर ने दूसरे दिन 16 Cr. का कलेक्शन किया है।

मुख्तार के भगोड़े बेटे अब्बास अंसारी पर इनाम होगा घोषित….

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) स्टारर फिल्म लाइगर (Liger) को लेकर काफी बज (Buzz) बना हुआ था। लंबे इंतज़ार के बाद फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो गई। ओपनिंग डे पर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 33.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।जिस हिसाब से विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म का प्रमोशन (film promotion) हो रहा था। वो देख कर लग रहा था कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करेगी। पर पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आने के बाद सारी उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है। दूसरे दिन लाइगर की कमाई में भारी गिरावट देखने मिली। बॉक्स ऑफ़िस इंडिया (Box office India) की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्राइडे को फिल्म ने महज 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

पीयू परिसर पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू….

वहीं अगर लाइगर के बिज़नेस (business) की तुलना लाल सिंह चड्ढा से की जाये, तो आमिर खान की फिल्म ने दूसरे दिन 7.26 करोड़ का बिजनेस किया था। पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन तो निराश करने वाला है। पर वीकेंड (weekend) से अच्छी कमाई की उम्मीदें की जा रही हैं। हो सकता है कि फ़िल्म को वीकेंड का फायदा मिले और लाइगर अच्छा बिजनेस कर डाले। ये भी हो सकता है कि लाइगर को मिल रहे निगेटिव कमेंट्स उसकी कमाई पर असर डालें। फिलहाल फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस हाल क्या होगा ये सिर्फ वक्त पर छोड़ना बेहतर होगा।

वाराणसी स्मार्ट सिटी “बेस्ट सॉलिड वेस्ट प्रक्टिसेस अवार्ड” से सम्मानित….

लाइगर से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड डेब्यू (Bollywood Debut) किया है‌। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan), रोनित रॉय (Ronit Roy) और मकरंद देशपांडे (Makrand Deshpande) ने अहम भूमिकाएँ निभाई हैं। इंटरनेशनल बॉक्सर माइक टायसन ने भी लाइगर में कैमियो किया है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर (Producer Karan Johar) हैं। शायद यही वजह है कि लोग साउथ एक्टर (south actor) की फ़िल्म को बॉयकॉट (boycott) करने की माँग कर रहे हैं।

काशी में गंगा दिखा रही रौद्र रूप, प्रदेश के प्रमुख शहरों में बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा….

आपने फिल्म देखी या नहीं..?