यूपी में कार्यकर्ताओं की न सुनने वाले मंत्रियों की तैयार होगी रिपोर्ट….
लखनऊ : लोकसभा चुनाव (Mission 2024) में भले ही अभी करीब दो साल का वक्त बचा हो, लेकिन बीजेपी (BJP) ने मिशन 2024 के लिए अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। ऐसे में सरकार में जिम्मेदार पदों पर बैठे मंत्रियों (UP Ministyers) की निगरानी भी शुरू कर दी गई है। वेस्ट यूपी से ताल्लुक रखने वाले चौधरी को कमान सौंपकर पार्टी ने संकेत दे दिया है कि वो 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती। खबरों के मुताबिक, भाजपा संगठन अपने मंत्रियों के कामकाज की निगरानी और समीक्षा करेगा।
बीजेपी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना जाएगा। बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के अलावा 2014 में 71 सीटों पर विजय पताका फहराई थी। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उसे 62 सीटें मिली थीं। सहयोगी दल अपना दल सोनेलाल ने भी बीजेपी के साथ मिलकर यहां बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ न केवल अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि यूपी में दोबारा किसी भी दल के सत्ता में वापसी करने के मिथक को भी तोड़ा।