ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सामूहिक नमाज के एक वीडियो को लेकर हुआ विवाद, 26 के खिलाफ केस दर्ज…..

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के थाना छजलैट के गांव दुल्हेपुर में बिना मस्जिद-मदरसे के घर में सामूहिक नमाज पढ़ने का एक वीडियो सामने आया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस वीडियो को सही बताया है, लेकिन कहा है कि वीडियो 3 जून का है। इसके बाद कोई नमाज सामूहिक रूप से नहीं है। वहीं, हिन्दू पक्ष यह कह रहा है कि नमाज का यह वीडियो 3 जून का होगा, लेकिन अभी भी सामूहिक नमाज जारी है। इसीलिए पुलिस में शिकायत की गई है। हमारे भी गांव में कोई मंदिर नहीं है। लिहाजा हम पास के गांव में पूजा करने व जल चढ़ाने जाते हैं।

योगी के मंत्री से जेई ने कहा, बंदर बिजली संकट के लिए जिम्मेदार….

हम कोई नई परम्परा डालना नहीं चाहते। हमने जब नमाज को मना किया, तो ये नहीं माने। तभी पुलिस में शिकायत करनी पड़ी. अब मुकदमा दर्ज हो गया है, पुलिस कार्रवाई कर रही है। गांव में ही बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम लोगों के बीच से एक बुजुर्ग शख्स ने बताया कि जो हो रहा है वो, गलत है। पता नहीं क्यों किया जा रहा है, लेकिन सही बात तो ये है कि नमाज पिछले काफी समय से पढ़ी जाती रही है। नया कुछ नहीं है। जबसे लोगों ने आपत्ति उठाई है, पुलिस ने सामुहिक नमाज को मना किया है।

पीयू परिसर पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू…..