ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

गाजियाबाद में मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की हुई जांच….

गाजियाबाद: सीबीआई की टीम ने मंगलवार को गाजियाबाद में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच की। सीबीआई की टीम तय समय पर गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नैशनल बैंक ब्रांच पर पहुंची। यहां सिसोदिया और उनकी पत्नी पहले से मौजूद थे। सीबीआई के वहां पहुंचने पर बैंक के बाहर अफरा-तफरी मच गई. आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ ही मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लग गया।

रेप पीड़िता की मां से दुष्कर्म करने वाला इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एक महीने पहले हुआ था प्रमोशन….

उन्होंने कहा कि लॉकर में कुछ नहीं मिला है। पीएम ने लॉकर की जांच कराई थी। सच की जीत हुई है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद सिसोदिया के मोबाईल फोन और कुछ दस्तावेज ले गई थी। दिल्ली की आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस मुद्दे पर मुखर नजर आ रहे हैं।

मुख्तार अंसारी की 4 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क….