ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

एक ही गांव के 20 घरों पर चस्पा किया मकान बिकाऊ का पोस्टर….

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही गांव के बीस घरों पर ‘घर बिकाऊ है’ का पोस्टर लगने से हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के पुलिस हरकत में आ गई है। मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि ने जानबूझकर अनुसूचित जाति की आबादी की जमीन पर पानी की टंकी का प्रस्ताव पास करा दिया है। सोमवार को गांव के ओमप्रकाश, राजाराम, मनोज, जय प्रकाश, रामप्रवेश, रामसूरत, रामसकल, रामाश्रय सहित 20 लोगों के मकान पर यह मकान बिकाऊ है का पोस्टर लगाकर लोगों ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

एशिया कप में रनों की रिकॉर्ड बारिश की थी सुरेश रैना ने….

मकान बिकाऊ वाले पोस्टर पर प्रधान प्रतिनिधि पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने गांव छोड़ने की बात लिखी है। गांव के लोगों का आरोप है कि अनुसूचित जाति की आबादी की भूमि पर प्रधान प्रतिनिधि ने जबरन पानी की टंकी बनवाने का प्रस्ताव तैयार करा दिया है। विरोध जताने पर प्रधान प्रतिनिधि ने मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। प्रधान प्रतिनिधि के उत्पीड़न से तंग आकर ही लोगों ने मकान बेचने का फैसला लिया है।

भर्ती परीक्षा में फिजिकल पास करने को दवा-इंजेक्शन का इस्तेमाल….