ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पानी की बॉटल के लिए दुकानदार को पुलिस वालों की धमकी…..

गाजियाबाद: खाकी को शर्मसार करती हुई तस्वीरें सामने आई है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जहां पुलिसकर्मी फ्री में पानी लेने के लिए एक दुकानदार को धमकाते दिख रहे हैं। यहां पुलिस कर्मियों के रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया है। जिसमें बाइक सवार दो पुलिसकर्मी एक दुकान पर पहुंचते हैं। आरोप है कि पुलिसवालों ने दुकानदार से पानी की बोतल मांगी, दुकानदार ने पैसे मांगने तो उससे गाली-गलौज की गई।

मुरादाबाद की महिला सिपाही के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल….

एक और जहां योगी सरकार का पूरा जोर इस बात पर है कि अधिकारी और कर्मचारी जनता की सेवा के लिए तत्पर रहें। वहीं कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं जो सरकार और प्रशासन की की साख पर बट्टा लगा रहे हैं। वैसे यह पहला मामला नहीं है जब पुलिस रेहड़ी वालों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रही हो। इस तरह की तस्वीरें और वीडियो आए दिन पुलिस की छवि को धुमिल करते रहे हैं। ऐसे में जरुरत इस बात की है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई हो।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति से होगा सर्वांगीण विकास- उच्च शिक्षा राज्य मंत्री…. #VBSPU