ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं….

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ समेत कई जिलों में बच्चा चोरी (Baccha Chor) की अफवाहों से मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, अलीगढ़ (Aligarh) में ऐसी अफवाह फैलाने वाले लोगों लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई होगी। इस मामले में डीआईजी ने अलीगढ़ जोन के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने बच्चा चोरी की अफवाह रोकने के लिए गांव से लेकर शहर तक बैठककर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद उसे पेड़ से बांधकर खूब पीटा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। ऐसी ही अफवाहों को लेकर डीआईजी अलीगढ़ दीपक कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

देशभर के मदरसे पूरी तरह हों बंद, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने की मांग….

ताकि जोन के सभी अधिकारी गांव में जाकर लोगों को जागरूक करें। जिससे ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में कई बच्चा चोर गिरोह भी तेजी से सक्रिय हो गए हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बच्चों के अगवा होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इसके चलते अफवाहों का बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते कई निर्दोष इसका शिकार भी बन रहे हैं। बता दें कि बच्चा चोरी की अफवाह के मामले अयोध्या, मथुरा समेत कासगंज में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

8 महीने की गर्भवती हुई 12 साल की नाबालिग, बहला-फुसला कर शारीरिक संबध बनाने का आरोप….