ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सीएम योगी का बड़ा एक्शन, 19 अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई….

राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल अग्निकांड मामले सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट का संज्ञान लिया है। इसी के साथ, अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले 19 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी है। जानकारी के लिए बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने निर्देश तब जारी किए, जब पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिरोडकर और डिवीजनल कमिश्मर लखनऊ रोशन जैकब की जांच रिपोर्ट चेक कर ली। माना जा रहा है कि गृह, ऊर्जा, नियुक्ति, एलडीए और आबकारी विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरने जा रही है।

आत्महत्या की धमकी को हल्के में ना लें: प्रो तुषार सिंह….

इन अधिकारियों पर गिरेगी गाज

  1. गृह विभाग के अन्तर्गत सुशील यादव तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी
  2. योगेन्द्र प्रसाद अग्निशमन अधिकारी-द्वितीय,
  3. विजय कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी,
  4. ऊर्जा विभाग के विजय कुमार राव सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा,
  5. आशीष कुमार मिश्रा अवर अभियन्ता,
  6. राजेश कुमार मिश्रा उपखण्ड अधिकारी,
  7. नियुक्ति विभाग के तहत महेन्द्र कुमार मिश्रा पीसीएस (तत्कालीन विहित प्राधिकारी) लखनऊ विकास प्राधिकरण को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई संस्थित की जाएगी.
  8. आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के राकेश मोहन तत्कालीन सहायक अभियन्ता,
  9. जितेन्द्र नाथ दुबे तत्कालीन अवर अभियन्ता,
  10. रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन अवर अभियन्ता,
  11. जयवीर सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता,
  12. राम प्रताप मेट लखनऊ विकास प्राधिकरण
  13. आबकारी विभाग के सन्तोष कुमार तिवारी तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ,
  14. अमित कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 लखनऊ
  15. जैनेन्द्र उपाध्याय उप आबकारी आयुक्त लखनऊ मण्डल को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई संस्थित की जाएगी.
  16. प्रवक्ता ने बताया कि गृह विभाग के अंतर्गत अभयभान पाण्डेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सेवानिवृत्त)
  17. आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के अरुण कुमार सिंह तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता (सेवानिवृत्त),
  18. ओम प्रकाश मिश्रा तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता (सेवानिवृत्त),
  19. गणेशी दत्त सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता (सेवानिवृत्त) के विरुद्ध संबंधित विभागों के प्रचलित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

भक्त ने मां शीतला को ब्लेड से काटकर चढ़ाई अपनी जीभ….