ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

वाराणसी में दम घुटने से 2 साल के बच्‍चे की मौत….

वाराणसी : वाराणसी में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां शहर के दरेखू गांव में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर परिवार सोया थ। सुबह तक सभी परिजन बेसुध मिले. दम घुटने से 2 साल के बच्‍चे की मौत हो गई। जौनपुर के चंदवक निवासी राहुल अपनी पत्‍नी रिंकी और 2 बच्‍चों (अनुज और डुग्‍गू) के साथ यहां वाराणसी के दरेखू में किराये के मकान पर रहता है। राहुल टैक्‍सी चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है।

ज्ञानवापी मस्जिद शृंगार गौरी मंदिर से जुड़े 7 मामलों में आज अहम सुनवाई….

गुरुवार सुबह कमरे से आवाज न आने पर आसपास के लोगों ने देखा तो अंदर सभी बेसुध पड़े थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को अस्‍पताल ले गई। जहां चिकित्‍सकों ने डुग्‍गू को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि राहुल के छोटे बेटे डुग्‍गू की तबीयत खराब था। उसे ठंड लग रही थी। इस पर मकान मालिक सोमारू सिंह ने कहा कि बच्‍चे को डॉक्‍टर को दिखा दे। राहुल ने अगले दिन दिखाने की बात कह कर सो गए।

निकायों का कार्यकाल खत्म होने पर कौन संभालेगा जिम्मेदारी….