चारधाम यात्रा के लिए पोर्टल खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़……
उत्तरकाशी: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। अब तक 17 हजार तीर्थयात्री इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके है। पुष्कर सिंह धामी सरकार चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटी है। उत्तरकाशी पर्यटन विभाग का कहना है कि यह दूसरा वर्ष है जब यात्रियों का चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। तीर्थयात्री उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
यूक्रेन 21 फरवरी को यूरोपीय संघ व नाटो के साथ करेगा बैठक…..
इसके लिए चारधाम यात्रियों को अपना नाम, पता ,आधार नंबर ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट पर भरना होगा। चार धाम यात्रा को लेकर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। और हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार से पिछले वर्ष चार धाम यात्रा रिकॉर्ड तोड़ रही है इस वर्ष भी यात्रा अच्छी चलेगी। चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं में जो भी कमियां अभी शेष हैं, उन कमियों को पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों को मुख्यमंत्री ने दिए हैं।
बाराबंकी में शिव बारात का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया जोरदार स्वागत…..