ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

लगातार बारिश और बर्फ़बारी के कारण उत्तराखंड बेहाल, 5 लोगों की मौत, 22 को किया गया रेस्क्यू….

उत्तराखंड। मौसम (Season) की मार कह लें या कुदरती कहर। लगातार बारिश और बर्फबारी से उत्‍तराखंड (Uttarakhand) का हाल बेहाल है। इस बीच बद्रीनाथ (Badrinath) धाम राष्‍ट्रीय राजमार्ग से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहाँ एक कार भारी बारिश के बीच उफनते लामबगड नाले में फँसी नज़र आ रही है।

शिवपाल यादव का बड़ा बयान, कहा कि सेक्युलर दलों से गठबंधन करेगी हमारी पार्टी प्रसपा….

करेंट की चपेट में आने से लाइन मैंन की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम….

कार में कुछ लोग बैठे हैं जिन्‍हें बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने एक तरह से मौत के मुँह से निकाला। जेसीबी (JCB) से बड़ी मुश्किल से कार को उफनते नाले से बाहर खींचा गया। गौरतलब है कि उत्‍तराखंड में भारी बारिश के बीच भूस्‍खलन से पाँच लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सोमवार को एसडीआरएफ (SDRF) और पुलिस ने केदारनाथ (Kedarnath) से लौटते समय भारी बारिश में जंगल चट्टी में फँस गए 22 श्रद्धालुओं को रेस्‍क्‍यू (rescue) कर लिया है।

निहंग सरबजीत सिंह ने काटा लखबीर का हाथ….