ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कानपुर हिंसा क्राउडफंडिंग को लेकर एक और बड़ा नाम आया सामने….

कानपुर: 3 जून को हुई हिंसा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। हिंसा उकसाने के मामले से जुड़ा एक और नाम सामने आया है। पुलिस को एक गुमनाम पत्र मिला है, जिसमें क्राउडफंडिंग के आरोपी हाजी वसी के बिजनेस पार्टनर अब्दुल हसीब के नाम का जिक्र किया गया है। यह पत्र पुलिस कमिश्नर को भेजा गया है, जिसमें अब्दुल हसीब की शिकायत की गई है। नैनीताल में रह रहे अब्दुल हसीब पर सहयोगी खालिद के जरिए हिंसा भड़काने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी के लिए उपद्रवियों को बकायदा फंडिंग की गई थी।

UP पुलिस विभाग में आज होने वाली प्रोन्नति परीक्षा टालने का HC ने दिया निर्देश….

जांच में पाया गया है कि पत्थर फेंकने वालों को 800 से 1000 रुपये तक दिए गए थे। इतना ही नहीं, पेट्रोल बम फेंकने वालों को 5000 हजार दिए गए थे। वहीं, पत्थर का ठेला लाने वालों को भी 5 हजार रुपये बांटे गए थे। एसआईटी की जांच में यह खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने क्राउडफंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि हाजी वसी ने कथित तौर पर 3 जून की कानपुर हिंसा के लिए चंदा दिया था और तब से ही वह फरार था। बता दें कि आरोपी बिल्डर हाजी वसी को कानपुर लाकर उससे पूछताछ की जा रही है।

सपा से नाराज OP Rajbhar ने किया द्रौपदी मुर्मू का समर्थन….