OP Rajbhar ‘साइकिल’ छोड़ करेंगे ‘हाथी’ की सवारी?
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभसपा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के मायावती के साथ मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। राजभर का कहना है कि वह जल्द ही बसपा सुप्रीमो मायावती से बात करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। अब माना जा रहा है कि आने वाले समय में ओम प्रकाश राजभर बसपा के साथ चुनाव लड़ सकते हैं। ना ही उन्होंने डिनर पार्टी में बुलाया और ना ही बैठक में. वहीं, दूसरी तरफ राजभर ने यह भी बताया कि बीजेपी की तरफ से भी उन्हें मुलाकात के लिए बताया गया था। उन्होंने कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बातचीत करने के लिए बुलाया था।
भोलेनाथ का वह अनोखा मंदिर, जहां कुएं में होती है शिवलिंग की पूजा….
ओपी राजभर ने बयान दिया है कि अगर लोकसभा उपचुनाव से पहले अगर अखिलेश आजमगढ़ आए होते, तो परिणाम कुछ और होता। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि यह गठबंधन राजभर ने नहीं, बल्कि अखिलेश ने तोड़ा है। ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब उन्हें अखिलेश से तलाक का इंतजार है। इसके बाद वह मायावती से बात करेंगे। वह बस अखिलेश यादव को बता रहे हैं कि उन्हें एसी से बाहर निकलना चाहिए। उनके कार्यकर्ता भी यही चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी हैसियत बड़ी नहीं है, पार्टी भी छोटी है, लेकिन वह ऑफिस में जब डंक मारते हैं तो ऊंट भी जमीन पर गिर जाता है।