पति ने मां बनने से चंद दिन पहले पत्नी को चाकूओं से गोदा….
सिद्धार्थनगर: उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में एक पति ने पत्नी के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं। पति ने गर्भवती पत्नी के ऊपर चाकूओं से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। वारदात जोगिया कोतवाली क्षेत्र के बड़की-बड़गो गांव के पास की है। गंभीर रूप से घायल पत्नी को वहां मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम महिला और गर्भ में पल रहे उसके बच्चे को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। शांति का कहना है कि वह अपनी बेटी को पहले तो ससुराल नहीं भेजना चाहती थी, क्योंकि वह 9 माह की गर्भवती है।
मुख्तार बाबा के भाई सहित छह पर दर्ज हुई एफआईआर….
हालांकि दोनों को उसने खुशी-खुशी विदा कर दिया था। इसी बीच गांव के लोगों ने बताया कि रास्ते में दामाद ने ही उसकी बेटी को जख्मी कर दिया। बताया जा रहा है कि बस्ती जिले का रहने वाला आरोपी राकेश शराब बहुत पीता था। इस घटना के बारे में क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला के इलाज को लेकर पुलिस अस्पताल में डॉक्टरों से संपर्क में है. सीओ सदर ने बताया कि पुलिस घटना पर पैनी नजर रखे हुए हैं। घरवालों की तरफ से तहरीर का इंतजार कर रही है, जैसे ही तहरीर मिलती है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट जाएगी।