जौनपुर: जिले में अवैध कब्जे पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई हो रही है। वहीं, इसी बीच एक स्कूल पर दबंगों का बुलडोजर चल गया। जिसकी जमीन को लेकर तीन भाईयों के बीच विवाद चल रहा है। शनिवार की शाम दो जेसीबी मशीन ने जहां कॉलेज की बाउंड्री को धराशायी किया। वहीं दीवार के किनारे लगे पेड़ पौधों को भी उखाड़ फेंका। अचानक हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से गार्ड ने भागकर अपनी जान बचायी। कॉलेज के किनारे लगाये पेड़ पौधे भी नष्ट कर दिया गया। कॉलेज के प्रबंधक राजनाथ ने बताया कि उक्त जमीन पर दोनो पक्षों के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है,कमीश्नर वाराणसी कोर्ट से स्टे भी था।
लखनऊ से नई दिल्ली, बंगलुरु और गोवा का सफर होगा आसान, एयर एशिया की नई उड़ान सेवा शुरू….
इस सम्बंध में बक्शा थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने दलील दी कि दोनों भाइयों का जमीन विवाद था। एक पक्ष का चिन्हांकन हुआ था, जिसका वह कब्जा ले रहे थे। पुलिस ने यह भी बताया कि स्टे के कागज अभी हमे नहीं मिला है, जबकि प्रबंधक ने कहा कि मैं कागजात लेकर मौके पर बैठा रहा और पुलिस को सूचना दे रहे थे। दोनों पक्षों में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए मौके पर 112 पुलिस ने काम रोक दिया।