श्रीकांत त्यागी के सपोर्ट में लगा बैनर, ‘ये त्यागियों का गांव, BJP नेता न आएं अंदर….
श्रीकांत त्यागी के पक्ष में जगह-जगह बैठकों का सिलसिला जारी है। मुजफ्फरनगर के एक गांव के बाहर तो होर्डिंग लगा दिए गए हैं कि भाजपा नेताओं प्रवेश वर्जित है। इसी के साथ लोग बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे हैं। यहां के लोगों ने गांव के बाहर एक बैनर लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है, ‘यह त्यागियों का एक ऐतिहासिक गांव है। बीजेपी नेताओं का इस गांव में प्रवेश बंद है।
जुमे की नमाज के बाद बाराबंकी की यह मस्जिद देशभक्ति के रंग में हुई सराबोर….
बायकॉट बीजेपी, हम सब की भूल कमल का फूल.
विरोध कर रहे इन लोगों की सरकार से मांग है कि सपा के पूर्व एमएलसी सुनील साजन और बीजेपी के सांसद महेश शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो, क्योंकि उन्होंने त्यागी समाज को अपमानित करने का काम किया है। बिट्टू का कहना है कि श्रीकांत त्यागी उनके समाज का है और उसे अपमानित किया जा रहा है। इससे पूरा त्यागी समाज श्रीकांत के साथ है। बिट्टू का आरोप है कि बीजेपी त्यागी समाज का अपमान कर रही है। एक सांसद और दूसरा समाजवादी पार्टी का एमएलसी सुनील साजन पर त्यागी समाज को बदनाम करने का आरोप है।
बेटे ने ही भेजे थे परिवार को धमकी भरे पत्र, IAS बनने के लालच में रची थी पूरी कहानी….