ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मां-बाप का कर्ज चुका रहे सरकारी स्कूलों के बच्चे! नहीं ले पाए ड्रेस… लोन में कटे यूनिफॉर्म के पैसे….

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के गरीबों को 10-10 हजार रुपये दिए गए थे, जो अब उनके बच्चों पर भारी पड़ रहे हैं। दरअसल, परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को योगी सरकार की तरफ से यूनिफॉर्म के लिए 1100 रुपये दिए गए, जो उनके माता-पिता के खाते में आए। लेकिन, यह रकम क्रेडिट होते ही कट गई. इस वजह से बच्चों को स्कूल ड्रेस नहीं मिल पा रही।

4 IAS और 6 PCS के तबादले, जानें किसे मिला कौन सा चार्ज….

इस वजह से सरकार ने पिछले सत्र में ड्रेस के एवज में 1100 रुपये बच्चों के मां-बाप के खाते में भेजे। वहीं, दूसरे सत्र में भी 1200 रुपये भेजे गए। अब बड़ी खबर यह है कि बच्चों के परिजनों ने सुनिधि लोन की रकम नहीं चुकाई थी। ऐसे में उनके खाते में जैसे ही यूनिफॉर्म के पैसे पहुंचे, रकम कट गई.यही वजह रही कि अभिभावकों के पास बच्चों को ड्रेस दिलवाने के लिए पैसा नहीं बचा। जानकारी के लिए बता दें कि कानपुर में लगभग 1.60 लाख बच्चे परिषदीय स्कूलों में पढ़ते हैं। अभी तक 83,000 बच्चों के खातों में ड्रेस का पैसा आ चुका है।

17 लाख की चॉकलेट-टॉफी चोरी कर ले गए चोर, सबूत न मिले इसलिए ले गए CCTV डीवीआर….

अधिकारियों ने वजह जानने का प्रयास किया कि आखिर खाते में रकम आने के बाद भी बच्चे ड्रेस पहनकर क्यों नहीं आ रहे हैं, तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई। अब बताया जा रहा है कि 80 प्रतिशत से ज्यादा लोन एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) हो चुका है या होने की कगार पर है। अब स्वनिधि योजना के दूसरे चरण में लाभार्थियों को 20 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है. हालांकि, यह लोन सिर्फ उन्हें मिल रहा है, जिन्होंने पहले चरण के 10 हजार रुपये सरकार को वापस कर दिए हैं। जानकारी मिल रही है कि 20 हजार की रकम केवल 5200 लोगों को ही दी जा रही है। इससे जाहिर है कि 10 हजार रुपये न चुका पाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है।

संगम नगरी प्रयागराज में गंगा यमुना उफान पर,दोनों नदियों का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर….