ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी पर बरसाईं गोलियां….

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बेखौफ बदमाशों ने लूट के दौरान एक सर्राफा कारोबारी की हत्या कर दी। सर्राफा कारोबारी दुकान बंद कर सोने चांदी से भरा बैग लेकर घर जाते समय बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग भी किए.इस दौरान एक बदमाश की सिर पर पत्थर लगने के कारण वही गिर गया, जिसके बाद दूसरे बदमाश के भी हौसले पस्त हो गए, जबकि दूसरा बदमाश लोगो के हिम्मत दिखाने पर बगैर बैग लूटे ही मौके से भाग खड़ा हुआ।

ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका, सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 30 नेताओं ने छोड़ी पार्टी….

इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। दूसरी वीडियो में मृतक सोनार जिसने बदमाशों से अपने आखिरी दम तक संघर्ष किया और अपना बैग नहीं छोड़ा। उसका बैग उसी के हाथ में लिपटा हुआ भी आप देख सकते हैं। हालांकि पकड़ा गया बदमाश नशे में बताया गया जिसकी वजह से पुलिस को पूछताछ में दिक्कत आ रही है। गिरफ्तार बदमाश का नाम अजय हैं जबकि फरार बदमाश पिन्टू है. दोनो दिल्ली के रहने वाले हैं। अब पुलिस की कई टीमें फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।

हरदोई में प्रिंसिपल की कुर्सी पर खंड शिक्षाधिकारी को बैठना पड़ा भारी….