ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आज सोनभद्र व गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी, अनुप्रिया पटेल भी होंगी मंच पर मौजूद….

सोनभद्र। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections) अब अपने सातवें चरण के नजदीक पहुँच चुका है। ऐसे में तमाम पार्टियाँ वोटर्स (Voters) को लुभाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोनभद्र (Sonbhadra) और गाजीपुर (Ghazipur) में जनसभा (public meeting) को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पहले सोनभद्र आएँगे, इसके बाद गाजीपुर जाएँगे।

छठे चरण के चुनाव में CM योगी, स्वामी प्रसाद मौर्य व कई अन्य नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दाँव पर, आख़िर किसकी होगी जीत..?

पीएम चुर्क स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। एक जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी दो मार्च जिले में लगभग 65 मिनट तक मौजूद रहेंगे। बीजेपी (BJP) सूत्रों के अनुसार अपने दो दिनों के प्रवास में पीएम मोदी रैली (Rally) और रोड शो (road show) करेंगे। पीएम मोदी कल चंदौली (Chandauli) में रैली करेंगे।

जौनपुर सदर : 32 साल फौज में सेवा किया हूँ अब अपनी जनता की सेवा करूँगा |

वहीं पीएम मोदी चार मार्च को बनारस (Banaras) पहुँचेंगे और शहर की तीन विधानसभाओं को कवर करते हुए एक रोड शो में शामिल होंगे। कहा ये जा रहा है कि इस दौरान पीएम काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) भी जाएँगे। पीएम का रोड शो बनारस कैंट (Banaras Cantt), बनारस उत्तर और बनारस दक्षिण तीनों विधानसभा सीटों से गुज़रेगा।

प्रचार (Publicity) के आख़िरी दिन पाँच मार्च को पीएम मोदी की राजातालाब (RajaTalab) में रैली होगी। सोनभद्र जनपद की चारों सीटों पर BJP-सपा-बसपा (BJP-SAPA-BASPA) तीनों पार्टियों के द्वारा सातवें चरण के मतदान (voting) को देखते हुए पूरी ताकत लगा रहे हैं। सोनभद्र में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) भी मौजूद होंगी।

बदलापुर के ताज का हकदार कौन ?? बाबा दुबे या रमेशचंद्र मिश्रा कौन बदलापुर का बादशाह !क्या कहती जनता ?