पांच साल से पहले खराब हुई सड़कें तो होगी कार्रवाई….
बागपत: बागपत से बीजेपी के सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 21 करोड़ लागत की 9 सड़कों का लोकार्पण और 2 सड़कों का शिलान्यास किया हैं। आपको बता दें कि पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में शनिवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि सड़कें बनती हैं और 5 साल से पहले ही खराब हो जाती हैं।
ओपी राजभर खेल रहे यूपी पॉलिटिक्स में Double Game!
जिसकी जिम्मेदारी ठेकेदार की होती हैं लेकिन इंजीनियर और अधिकारी पैसे खा लेते हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान सत्यपाल मलिक ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लगभग 62 किलोमीटर की सड़कों पर लगभग 25 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ है। सड़कों की गुणवत्ता की जिम्मेदारी ठेकेदारों की है, अगर इसमें खामियां मिलती हैं तो प्रशासन और नागरिक इसकी शिकायत करें, जिससे उनको ब्लैकलिस्ट किया जा सके। सत्यपाल मलिक ने कहा कि बीते 15-20 दिनों में जो सड़कें बनी हैं, उनकी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जाकर जांचकर सर्टिफिकेट जारी करें।