ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बेटे ने ही भेजे थे परिवार को धमकी भरे पत्र, IAS बनने के लालच में रची थी पूरी कहानी….

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर बीते दिनों ISIS के नाम से धमकी भरे खत भेजे गए थे, जो जांच में फर्जी निकले हैं। जिस व्यक्ति को धमकी दी गई थी पुलिस ने उसके बेटे को ही गिरफ्तार किया है। पीड़ित भानु प्रताप सिंह के बेटे ने ही IAS में लैटरल एंट्री पाने की लालच में पिता और रिश्तेदारों को धमकी भरे खत की कहानी रची थी। लेटर में गांव के लोगों को धमकी देकर पेन ड्राइव और नक्शा मांगा गया था। लेटर में भाषा और हैंड राइटिंग सेम थी।

अतीक अहमद पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, 24 करोड़ की 6 बीघा जमीन की गई कुर्क….

समझ में आ रहा था कि सभी पत्र एक ही आदमी ने लिखे हैं. मज़मून भी एक ही था। इस लेटर के ऊपर ISIS लिखा हुआ था और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इस बात की जानकारी होते ही IB और स्पेशल ब्रांच को इन्फॉर्म कर दिया गया था। इसके साथ ही अलग-अलग टीमें मामले की जांच में जुट गई थी।

महिला सिपाही का आरोप-अचानक घर पहुंच दारोगा ने की छेड़छाड़….

ऐसा करके उसको UPSC में एंट्री मिल जाती। पुलिस ने भानु प्रताप के बेटे की हैंडराइटिंग और खरीदे गए कपड़े का मिलान कर लिया है। फिर भी आगे वो इसको फोरेंसिक लैब में चेक करवाएगी। एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि आईजी, डीआईजी रेंज या एडीजी रेंज के स्तर से अनुरोध किया है कि मामले का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाए।

स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ के 12 सिनेमाघरों में मुफ्त दिखाई जाएंगी फिल्में….