17 लाख की चॉकलेट-टॉफी चोरी कर ले गए चोर, सबूत न मिले इसलिए ले गए CCTV डीवीआर….
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चिनहट स्थित देवराजी बिहार इलाके से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। इस चोरी के बारे में जिसने भी जाना वो हैरान रह गया। घर में चोरी करने आए चोरों ने पैसों और अन्य सामानों की जगह चॉकलेट और टॉफियों पर हाथ साफ किया। बता दें कि उनके घर में गोदाम बना हुआ है और अभी कोई रह नहीं रहा। कोई सबूत न बचे, इसलिए सीसीटीवी की डीवीआर भी चुराकर ले गए। व्यापारी के मुताबिक उनका एक घर चिनहट में भी है।
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा यमुना उफान पर,दोनों नदियों का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर….
वो दो महीने पहले तक परिवार के साथ इसी घर में रहते थे. इस समय वे दूसरे घर में रह रहे हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि रात में एक लोडर काफी देर तक सड़क किनारे खड़ा रहा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर लोडर में सामान लेकर गए हैं. पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
किन्नर के घर 50 लाख का डाका, सिर पर पिस्टल रख की गई लूटपाट….