ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

तेलंगाना पुलिस की यूपी में छापेमारी के दौरान 9 करोड़ कैश मिला….

चंदौली: तेलंगाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुगलसराय के रविनगर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया गया है। यह कार्रवाई रविनगर इलाके में की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अभिषेक जैन और कृष्णा यादव बताया जा रहा है। इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद में साइबर क्राइम का मुकदमा धारा-521 के तहत 2021 में दर्ज किया था। पुलिस लगातार आरोपियों की लोकेशन पर नजर बनाए हुए थी।

योगी सरकार की पहल से बढ़ा बैंकिंग सेवाओं का दायरा…..

पुलिस ने सुबह 5 बजे अभिषेक जैन के मकान पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान 9 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ है। इतनी बड़ी रकम मिलने से पुलिस भी हैरान है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड के लिए जनपद न्यायालय चंदौली ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस अब शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर किए गए इस साइबर फ्रॉड के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

हत्या समेत 29 मुकदमों का आरोपी बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार….