ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

फर्जी मदरसों की पैरवी में उतरे सपा सांसद शफीकुर्रहमान ….

संभल: योगी सरकार द्वारा मदरसों का सर्वेक्षण कराएं जाने के पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अमान्य फर्जी मदरसों की पैरवी में उतर गए हैं। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि सरकार को अमान्य मदरसों से एतराज है तो सरकार को मदरसों का खर्च खुद वहन कर संचालित करना चाहिए। क्योंकि मुस्लिमों की आबादी अधिक है और सरकारी मदरसों में जगह कम हैं।

बहन-बेटियों के खिलाफ जुर्म करने वालों के लिए काल बनी योगी की पुलिस….

गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश भर के अमान्य और फर्जी मदरसों का सर्वेक्षण कराने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार का कहना है कि इससे मदरसों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी और मदरसों को यूपी मदरसा बोर्ड से मान्यता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। सर्वे में ये पता लगाया जाएगा कि मदरसों को कहां से पैसा मिल रहा है और संचालक इसे किस तरह संचालित करते हैं। बच्चों को तालीम किस तरह की दी जा रही है। हर जनपद में कितने मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं।

बेरहम मां ने नौकरानी से करा दी 6 माह के मासूम की हत्या….