ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आपसी झगड़े में हुई है युवक की हत्या, CCTV में हुई पूरी वारदात कैद….

मालवीय नगरः रक्षाबंधन के अवसर पर साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। उसके ऊपर ब्लेड से और चाकू से कई बार वार किया गया है। इस मामले के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। उसके बाद क्या हुआ कुछ पता नहीं चला।

श्रीकांत त्यागी के सपोर्ट में लगा बैनर, ‘ये त्यागियों का गांव, BJP नेता न आएं अंदर….

जब रात में जानकारी मिली और अस्पताल पहुंचा तो वहां पर मयंक के एक दोस्त ने बताया कि पत्थरबाजी हुई थी, लेकिन किसके बीच क्या हुई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। पता चला है कि एक गार्ड को पुलिस ने पकड़ा है और दो तीन और लड़कों को भी। विरोध करने पर चाकू से ब्लेड से हमला किया गया है। हमला करने वाले लड़के कौन थे इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। मयंक ने होटल मैनेजमेंट का भी पढ़ाई कर रखा था।

जुमे की नमाज के बाद बाराबंकी की यह मस्जिद देशभक्ति के रंग में हुई सराबोर….

वहीं, डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को बेगमपुर डीडीए मार्केट के पास एक शख्स को चाकू मारने की पीसीआर कॉल मिली थी। मालवीय नगर थाने की टीम मौके पहुंची तो पता चला कि घायल को एम्स हॉस्पिटल में ले जाया गया है। थोड़ी देर बाद हॉस्पिटल से सूचना मिली शाहपुरजट का रहने वाला एक शख्स मयंक पंवार को लाया गया था, जिसकी मौत हो चुकी है।

बेटे ने ही भेजे थे परिवार को धमकी भरे पत्र, IAS बनने के लालच में रची थी पूरी कहानी….