किन्नर के घर 50 लाख का डाका, सिर पर पिस्टल रख की गई लूटपाट….
बरेली : यूपी के बरेली के गढ़ी चौकी के पास मंगलवार सुबह पौने आठ बजे किन्नर रजनी के यहां हथियारों से लैस चार बदमाशों ने 50 लाख का डाका डाला। बदमाश 20 से 25 मिनट में वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। रजनी ने मामले में किला पुलिस को तहरीर दी है। बरेली किला थाना इलाके के गड़ी चौकी की है जहां पर हथियारबंद बदमाशों ने रजनी किन्नर के घर में डाका डाला। मंगलवार सुबह पौने आठ बजे चार बदमाश उसके कमरे के पास पहुंचे।
मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी पर पुलिस का शिकंजा सख्त….
उन बदमाशों ने पहले किन्नर रजनी का कमरा पूछा और फिर बदमाशों ने बंद कमरे का ताला तोड़ा. ये देखकर रजनी किन्नर के सामने वाले कमरे में रह रहे दूसरे परिवार ने पूछा कि आप लोग कौन हैं, तो बदमाशों ने खुद को सीबीआई वाला बताया। फिर हथियार के बल पर तीनों के मोबाइल छीने। पड़ोसी शबाना के मुताबिक, बदमाशों ने फौरन ही उनके साथ बच्चों के मोबाइल फोन छीन लिए। बदमाशों के जाने के बाद मोबाइल फोन बाथरूम के पास मिले.मोबाइल में बदमाशों ने कोई छेड़छाड़ नहीं की थी।